बालक-बालिकाओं ने दौड़ में दिखाया दम

68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा एथलेटिक्स

गंगापुर सिटी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 3 में चल रही 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 19 अक्टूबर को ट्रेक इवेंट्स का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद ने बताया कि बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रमन सिंह प्रथम, हुमायूं द्वितीय व अफसर तृतीय रहे। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में प्रथम रमन मीना, द्वितीय अमित रैगर, तृतीय नरोत्तम कुमार व 400 मीटर दौड़ में प्रथम अंकित मीना, द्वितीय रविन्द्र सिंह, तृतीय उदय सिंह, 600 मीटर दौड़ में प्रथम विक्रम सिंह, द्वितीय कुशाल सिंह, तृतीय विवेक कुमार तथा 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम पंकज कुमार, द्वितीय त्रिलोक कुमार व तृतीय शिवकुमार रहे।
बालिका वर्ग के मुकाबलों में 100 मीटर में प्रथम खुशबू, द्वितीय पायल, तृतीय निर्मल कुमारी, 200 मीटर दौड़ में प्रथम खुशबू, द्वितीय सरोज मीना, तृतीय सोनम गुर्जर, 400 मीटर दौड़ में प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी, तृतीय गुंजन महावर, 600 मीटर दौड़ में प्रथम शिवानी कुमारी, द्वितीय सोनम कुमारी, तृतीय किरण कुमारी एवं 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम शिवानी, द्वितीय काजल कुमारी रही।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद के नेतृत्व में केशव कुमार मीना, देवेंद्र गुप्ता, गोविंद प्रसाद गुप्ता, कमलेश कुमार मीना, भवाल यादव, असद अहमद, अंकुर राव, भगत सिंह जाट, सुनीता सोखल, कविता रूडला, मंजू गुप्ता, राजेश पलसानिया, इमरान खान, अमित कुमार आदि ने निर्णायक के रुप में सहयोग किया।