राजीविका का जयपुर में दीपावली मेला 21 से

-स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय करेंगे

जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक ‘दीपावली मेले का आयोजन जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान परिसर में होगा। ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण विकास विभाग श्रीमति श्रेया गुहा ने बताया कि दीपावली मेले में प्रदेश के लगभग 70 से 80 स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, अपने उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय करेंगी एवं हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, खाद्य एवं उन्नत तकनीक से बने उत्पादों को प्रदर्शित भी किया जाएगा। ऐसे मेले महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय करने के लिए उन्नत मंच उपलब्ध करवाते है।
उन्होंने बताया कि इस मेले में ग्रामीण उत्पादों के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने का मिलता है। सौंदर्यता से ओतप्रोत सभी जिलों की संस्कृति, परिधान, भाषा एवं पारंपरिक उत्पादों के बेजोड़ नमूने इस मेले में देखने को मिलेंगे। मेले में राजस्थान की ब्लू पोटरी, कोटा डोरिया, लोहे के सामान, रोज प्रोडक्ट्स, लाख की चूडिय़ां, आचार, नमकीन, मंगोड़ी, पापड, टेरा कोटा, जूट के उत्पाद, बाजरे के उत्पाद, सांगानेरी प्रिंट, कैर सांगरी, कसूरी मेथी, पेपर प्रोडक्ट्स, तीर कमान, सॉफ्ट टॉयज और राजस्थानी जूतियाँ मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहती है।