जयपुर ने सवाई माधोपुर को दी शिकस्त

-सवाई माधोपुर को 68 रन के अंतर से किया पराजित
-जयपुर डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2

GANGAPUR CITY: जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से आयोजित डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के तहत रविवार को पहला मैच सवाई माधोपुर व जयपुर की टीमों के मध्य खेला गया।
गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर खेले गए मुकाबले में जयपुर ने सवाई माधोपुर को शिकस्त दी।
आयोजन कमेटी के मोहित बंसल ने बताया कि टॉस के बॉस सहायक अभियंता राजेन्द्र मीना व कनिष्ठ अभियंता सतीश मीना ने टॉस की प्रक्रिया की।
जयपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।इसके बाद अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने जीत के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
मैदान पर पहुंचने के बाइ सवाई माधोपुर की टीम ने रणनीति बनाई कि कैसे जयपुर के खिलाडिय़ों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका जा सके।
इससे पहले आयोजकों की ओर से अतिथि मीना व अन्य को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
आयोजन कमेटी के तरुण गुप्ता ने बताया कि पहले खेलते हुए जयपुर ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में सवाई माधोपुर टीम 11.3 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई और 68 रन के अंतर से हार गई।
इस दौरान मैदान में मौजूद खिलाड़ी व दर्शक खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते रहे। जयपुर के हेमेन्द्र सिंह राठौड को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। कनिष्ठ अभियंता भूपेश शर्मा ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई। इस दौरान आयोजन कमेटी सदस्य व निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।