स्वीप के तहत लोकगायकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
गंगापुर सिटी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत वजीरपुर में शुक्रवार को सामान्य पर्यवेक्षक रूही खान एवं जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशन में लोकगायकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकगायकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों माध्यम से आमजन को आगामी 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
READ MORE:
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की और अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में संचालित व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदान के निर्धारित लक्ष्य 75 प्रतिशत से अधिक शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना है। जब से गंगापुर सिटी जिला बना है तब से हमने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसमें हमें आप सभी का बहुत बड़ा सहयोग मिला है और पूर्ण विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा। मतदान करना आपका अधिकार तो है ही बल्कि राष्ट्र के प्रति एक कर्तव्य भी है और यह हमारे लोकतंत्र की जान भी है| लोक तंत्र के तहत एक व्यक्ति का एक वोट और एक वोट एक ताकत है। एक गरीब व्यक्ति का भी वोट उतना ही अमूल्य होता है जितना कि अमीर व्यक्ति का। इसलिए राष्ट्र के लिए अपने इस कर्तव्य का ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें और शत प्रतिशत मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में अपना अनुकरणीय योगदान दें।
इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने मतदाता शपथ दिलवायी एवं उपस्थित आमजन को मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होने वाले मतदान कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तँवर एवं पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई सहित अन्य अधिकारीगण, कार्मिक, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।