पंजाब विधानसभा चार सीटों के लिए आप ने घोषित किए प्रत्याशी

चंडीगढ़। पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर को उप चुनाव होगा। चुनाव आयोग की ओर से पिछले दिनों में इस बारे में घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव के लिए 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप ने डेरा बाबक नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, छब्बेवाल सीट से ईशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो और बरनाला सीट से हरिंदर सिंह ढालीवाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इन सीटों से प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के गत लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के कारण उप चुनाव कराया जा रहा है। उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। जानकारी के अनुसार इन चार क्षेत्रों में करीब 7 लाख मतदाता है जो उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला करेंगे।