पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि के साथ रक्तदान शिविर

पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि के साथ रक्तदान शिविर
जयपुर।
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस की ओर से जयुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 7.30 बजे परेड, गार्ड ऑफ ऑनर और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांंजलि प्रदान की जाएगी। इसके बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरपीए में आयोजित कार्यक्रम के बाद जेएनएल मार्ग स्थित त्रिमूर्ति सर्किल के शहीद स्मारक पर भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।