कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को परोसा हलवा

ग्रामीणों को पोषण मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करते जिला कलेक्टर एवं हाथ खड़े कर पोषण मुहिम ने जुड़ने का संकल्प लेते ग्रामीणजन।
आंगनबाडी केन्द्र मखौली में पोषण मुहिम के तहत केन्द्र के बालकों को हलवा परोसते जिला कलेक्टर।

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं गुणवत्ता पूर्ण तथा प्रति सप्ताह अतिरिक्त केलोरी वाला भोजन मिले, इसके लिए चलाई जा रही पोषण मुहिम अब एक अभियान बनती जा रही है। गांवों में लोग उनकी मुहिम से जुडने लगे हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह ने मंगलवार को अपनी पोषण मुहिम के तहत पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत मखौली के आंगनबाडी केन्द्र पर नामांकित बच्चों को अपने हाथों से हलवा परोस कर खिलाया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने गांव के ग्रामीणों से संवाद कर अपने जीवन के खास दिन को स्मरणीय बनाने के लिए पोषण मुहिम से जुडने का आह्वान किया। उन्हांेने गांव के पचास लोग तैयार हो तो पूरे साल केन्द्र के बच्चों को सप्ताह में एक दिन अतिरिक्त कैलोरी बालकों को मिल सकती है। कलेक्टर की प्रेरणा पर मौके पर मौजूद लोगांे ने अपने हाथ खड़े कर कलेक्टर की मुहिम से जुडने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होनें सीडीपीओ को संकल्प लेने वाले लोगों की सूची तैयार कर, मुहिम को आगे बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यह छोटी सी मुहिम जिले के आंगनबाडी केन्द्रों पर नामांकित बच्चों के लिए पोषण का एक बडा अभियान बनकर बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो सकती है। आंगनबाडी केन्द्र पर बिजली नहीं होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को सात दिन में बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम रघुनाथ, विकास अधिकारी रामावतार मीना, तहसीलदार गोपाल सिंह हाड़ा, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।