एसडीएम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
क्लब 91 ने बुधवार को एसडीएम विजेन्द्र मीना और एएसपी मनीष त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ रही लूटपाट, चोरी, मारपीट, नकवजनी, वाहन चोरी की घटनाओं के खिलाफ आमजन के रोष और भय से अवगत कराया।
तीन दिन पहले कर्मचारी कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी की घटना से शहरवासियों में बहुत आक्रोश है। अभी पिछले सप्ताह हुई बेट्री चोरी का मामला खुला नहीं कि बैखोफ चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। क्लब सदस्यों ने बताया कि इस तरह की वारदातों से आमजन पूरी तरह सहमा हुआ है।
एसडीएम विजेन्द्र मीना व एएसपी मनीष त्रिपाठी ने घटना के खुलासा का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में क्लब 91 के सदस्य डॉ. मुकेश गर्ग, विनोद कुमार गुप्ता पत्रकार, अरविन्द गोयल, वीरेंद्र आर्य, वासुदेव बंसल, सत्यप्रकाश आर्य, राजेश मंगल, दिनेश चंद एडवोकेट, गोविन्द गुप्ता, अशोक सोनी, रमेश गर्ग, भूपेश गर्ग, अनुराग जिंदल, संजय गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।