सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान खाद्य आपूर्ति के सुचारू संचालन की प्रक्रिया में कुछ मंडी समितियां एवं गौण मंडियों में व्यवसाय चालू है। साथ ही मंडी क्षेत्र में व्यवसायों द्वारा भी किसानों से कृषि जिंसों की सीधी खरीद की जाकर संबंधित उपखंड कार्यालय से जिले एवं राज्य के बाहर कृषि जिंसों के निर्यात के लिए वाहन के परिवहन की स्वीकृति प्राप्त की जा रही है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कृषि जिंसो के परिवहन के लिए दिये जाने वाले वाहन की स्वीकृति जारी करने से पूर्व व्यवसायी द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ कृषि जिंसों की मात्राओं के बिल एवं जिले एवं राज्य से बाहर निर्यात की स्थिति में मंडी समिति द्वारा जारी निर्यात प्रतिवेदन (विधि संख्या 21(8) की फोटो प्रति आवश्यक रूप से प्राप्त कर ही स्वीकृति जारी करें। जिन्स की मात्रा का भी वाहन स्वीकृति आदेश पर स्पष्ट रूप से उल्लेख करें तथा इसकी प्रति संबंधित मंडी समिति को मिलान के लिए प्रेषित करें।