सवाई माधोपुर। जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिले की कुछ मंडी समितियों/गौण मंडियों में व्यापार, किसानों की फसल के विक्रय के लिए चालू किया गया है। साथ ही सवाई माधोपुर जिले की कृषि उपज मंडी समिति सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी द्वारा कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों को किसानों से कृषि जिंसो की सीधी खरीद के लिए अनुज्ञापत्र जारी किये जा चुके है, जहां किसान अपनी फसल को उचित कीमत पर आपसी सहमति से विक्रय कर सकता है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि किसान अगर चाहे तो अपनी उपज सीधे उपभोक्ता को भी विक्रय कर सकता है। किसानों द्वारा उपभोक्ता को कृषि जिन्सों के विक्रय पर किसी भी प्रकार का मंडी शुल्क अथवा अन्य किसी भी प्रकार का कर प्रभावी नही है, ना ही ऐसे विक्रय पर किसी प्रकार की रोक है। किसान को कृषि जिन्सों के उचित मूल्य और उपभोक्ता को राशन सामग्री की सरलतम उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र के किसानों को सीधे उपभोक्ता को कृषि जिन्सों के विक्रय के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाये।