सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने औषधि नियंत्रण अधिकारी के निरीक्षण रिपोर्ट द्वारा मिली अनियमितताओं के चलते मैसर्स श्री खेमा मेडिकल स्टोल सिटी डिस्पेंसरी के सामने उदेई मोड गंगापुर सिटी का खुदरा औषधि अनुज्ञापन को 17 से 18 फरवरी 2020 (दो दिवस) के लिए निलंबित किया है।