सवाई माधोपुर । चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी दामोदर गुर्जर की अध्यक्षता मैं राजीव गांधी सेवा केंद्र भगवतगढ़ पर जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी दामोदर गुर्जर ने लोगों को समस्याओं को लिखकर देने एवं रसीद प्राप्त करने की बात कही। ग्रामीणों ने खराब हैंडपंपों को सुधरवाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने,बिजली की ट्रिपिंग बंद करवाने तथा कृषि के लिए लगातार 6 घंटे की बिजली उपलब्ध करवाने,सड़क के किनारे अतिक्रमण सहित अन्य समस्याएं बताई, जिस पर पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी ।इस मौके पर सरपंच केदार गुर्जर ने कस्बे को सबके साथ मिलकर साथ मिलकर ग्रीन एवं क्लीन बनाने का संकल्प व्यक्त किया। सुनवाई के दौरान तहसीलदार रमेश चंद भी उपस्थित थे।