गंगापुर सिटी। राज सरकार द्वारा बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के माध्यम से दिये जाने वाले इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार में भी कुहू इण्टरनेशनल स्कूल अव्वल रहा है। विद्यालय की 62 प्रतिशत छात्राओं को गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सैकण्डरी परीक्षा 2019 में स्थानीय विद्यालय की छात्रा कुमकुम वर्मा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, संभाग में द्वितीय तथा राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। साथ ही छात्रा सानिया शेख ने 97.67 प्रतिशत व रचना खटाना ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया था। इन सभी छात्राओं को 75 हजार रुपए इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका कुमारी, सरिता खटाना एवं काजल महावर को एक लाख रूपए का अवार्ड प्रदान किया गया। स्थानीय विद्यालय में सीनियर सैकण्डरी 2019 परीक्षा पास करने वाली छात्राओं में से भी 60 प्रतिशत छात्राओं ने गर्गी पुरस्कार प्राप्त किया। छात्राओं के नामांकन के आधार पर इतनी संख्या में एक ही विद्यालय से गार्गी पुरस्कार के लिए चयन होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा एवं निदेशक हेमन्त शर्मा ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों, छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी है।