आपात स्थिति के संबंध में कार्ययोजना एवं तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

आपात स्थिति से निबटने के लिए कार्ययोजना एवं तैयारी समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं निर्देश देते एडीएम।

प्रत्येक विभाग अपनी कार्ययोजना एवं तैयारी रखे
सवाई माधोपुर।
जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण का एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया हैै। जिले के लिए यह सुखद स्थिति है। लेकिन जिले में आपात की स्थिति बनती है तथा कोरोना पॉजिटिव आता है तो इससे निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस संबंध में आपात स्थिति कार्ययोजना एवं तैयारी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरएए बीएल रमन की उपस्थिति में हुई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि आपात स्थिति के लिए पूरी तैयारी हैं, हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयारी की गई है।  जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है। लगातार मॉनिटरिंग एवं निगरानी की जा रही है। अतिरिक्त कलेक्टर भवानीसिंह पंवार ने कहा कि जिले में बिजली, पानी की सप्लाई के साथ आपात प्लान तैयार रखा जाए। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी भोजन के पैकेट, सूखे राशन के पेकेट, दूध पावडर, हरी सब्जी की सप्लाई के लिए होम डिलीवरी सरकारी मशीनरी के माध्यम से करवाने की व्यवस्था रखे। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग की कार्ययोजना एवं आपात स्थिति के लिए की गई तैयारी की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। सूचना तंत्र मजबूत रहे। सोशल डिस्टेसिंग रखेत हुए साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहे। हाइपोक्लोराइट का छिडकाव एवं सेनिटाईजेशन लगातार हो। चिकित्सा टीमों के गठन के साथ जाब्ते की व्यवस्था भी हो। आपात स्थिति के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे तथा संबधित क्षेत्र को नो मूवमेंट जोन बनाकर कार्रवााई की जाएगी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए सतर्कता एवं सजगता के साथ पूरी तरह की तैयारी रखे। जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बैठक में एसई पीएचईडी, पीडब्लूडी, जेवीवीएनएल, संयुक्त निदेशक पशुपालन, रसद अधिकारी, सीएमएचओ ने कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने लॉकडाउन की कडाई से पालना के लिए लोगों का आग्रह किया जिससे जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं हो। बैठक में अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना एवं तैयारी की जानकारी दी।