उपभोक्ता भंडार की 11 मोबाइल वेन शाप लोगों को उपलब्ध करवा रही है जरूरत की सामग्री

सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडाउन की अवधि में सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा 11 मोबाईल वैन शॉप के माध्यम से जिला मुख्यालय, सभी उपखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो को न्यूनतम मूल्य पर खाद्य सामग्री यथा दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मसाले एवं आलू-प्याज उपलब्ध करवाई जा रही है।
सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के महाप्रबन्धक मानजीलाल मीना ने बताया कि भण्डार द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये भण्डार मुख्यालय सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी, बामनवास, वजीरपुर क्षेत्र में खाद्यान्न आपूर्ति के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड गंगापुर सिटी में पर्याप्ट स्टॉक की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों की अनुपालना में प्रत्येक मोबाईल वैन पर संस्था का बैनर एवं बिक्री किये जा रहे खाद्यान्न एवं वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाई गई है एवं प्रत्येक मोबाईल वैन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार उचित मूल्य पर खाद्यान्न बिक्री करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने की जानकारी लगातार प्रसारित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को अलग-अलग वाहनों से श्यामपुरा, एण्डा, निवाड़ी, मानपुरा, फलौदी, रवांजना डूंगर, पढ़ाना, खाट, चकेरी, रईथा में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवायी गई। उपभोक्ता भण्डार वैन द्वारा शुक्रवार को ओलवाड़ा, हिगोनी, निगोड़ी, हाउसिंग बोर्ड, नेहानगर, तिलकनगर, नीमली रोड़, आलनपुर, महावीर नगर में खाद्यान्न सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध करवायी जायेगी।
डोर स्टेप डिलेवरी का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण किये जाने एवं जन सामान्य को खाद्य सामग्री की समुचित एवं सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने सहकारिता के ब्लॉक सहकारिता अधिकारियों को डोर स्टेप डिलेवरी का उपखण्ड स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।