कुहू इण्टरनेशनल स्कूल की बेटियां रहीं जिले में टॉप

गंगापुर सिटी। टॉपर्स स्टूडेंट्स के साथ स्कूल स्टाफ।

गंगापुर सिटी। सैकण्डरी परीक्षा 2019 के बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कुहू इण्टरनेशनल स्कूल की छात्रा कुमकुम वर्मा पुत्री राजेश वर्मा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सवाईमाधोपुर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सोनिया शेख पुत्री मोहम्मद हफीज शेख ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान तथा कनिका तिवारी पुत्री कौशलेश तिवारी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्र उदय सिंह गुर्जर ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा तथा रचना खटाना ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाँचवां स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। छात्र अजय खटाना ने 93.33 प्रतिशत, लोकेश बैरवा ने 93.17, देशराज बैंसला ने 92.17, दीपक गुर्जर ने 91.83, अनिल सैनी ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय निदेशक हेमन्त शर्मा ने बताया कि छात्रा कुमकुम वर्मा ने राज्य स्तर पर भी संभवतया प्रथम तीन स्थानों में अपना नाम दर्ज कराया होगा। विद्यालय के सभी मेधावी छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व अपने माता-पिता को दिया है।
गौरतलब है कि विगत पाँच वर्षों से कुहू इण्टरनेशल स्कूल का सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी का परीक्षा परिणाम जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।