जागरूकता रैली निकाली, मास्क वितरित किये

जन आंदोलन अभियान के तहत जागरूक करते हुए।

सवाईमाधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के अन्तर्गत मंगलवार को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद के कार्मिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली निकाली, लोगों को मास्क लगाने के फायदे समझाये और निःशुल्क मास्क वितरित किये।
रैली को आयुक्त रविन्द्र यादव ने नगरपरिषद कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल प्रतिभागी ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’, ‘‘मास्क ही बचाव है, बचाव ही उपचार है’’, आदि संदेशों की तख्तियां, बैनर हाथ में लिये चल रहे थे। रैली आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, अस्पताल क्षेत्र, ठिंगला, आदर्श नगर, बाल मंदिर कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी में भी पहुंची। इस अवसर पर नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियन्ता राजप्रताप राणावत, मनोज मीणा और सीमा मीणा, लेखाकार तारासिंह गुर्जर, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र शर्मा, स्वयंसेवी संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान व एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड शामिल रहे। रैली के बाद कार्मिकों ने सब्जी मंडी, फल मंडी और कृषि उपज मंडी में फेस मास्क वितरित किये तथा जागरूकता पोस्टर चस्पा किये।