दौसा-गंगापुर सिटी महत्वपूर्ण रेल लाइन के लिए 100 करोड़ का बजट स्वीकृत


सांसद जौनपुरिया का भव्य स्वागत कर जताया आभार
गंगापुर सिटी।
दौसा-गंगापुर सिटी के लिए महत्वपूर्ण रेल परियोजना का पिछले कई दशकों से आमजन को इंतजार है। करीबन 30 वर्ष पूर्व शुरू हुई इस परियोजना का कार्य अटका रहा ठंडे बस्ते में था लेकिन वर्ष 2014 मोदी सरकार के कार्यकाल में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के अथक प्रयासों से परियोजना को पंख लगे और बजट स्वीकृत हुआ और इसका काम तेजी से आगे की ओर बढ़ा। 92. 67 किलोमीटर की दौसा गंगापुर रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन पर्याप्त बजट नहीं मिलने से ट्रैक निर्माण कार्य अधूरा ही रह जाता है। रेलवे ने दौसा से लालसोट की डीडवाना तक करीब 36 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन डीडवाना से गंगापुर सिटी तक की 57 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और धीमी गति से चल रहा है, इससे यह परियोजना अधूरी पड़ी हुई है। जबकि पिछले वर्ष रेल प्रशासन ने दौसा से डीडवाना तक रेल चला कर टेस्टिंग का कार्य भी पूरा कर लिया था साथ ही डीडवाना में सबसे लंबी सुरंग का काम भी पूरा हो गया। हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2020 मे दौसा-गंगपुर रेल परियोजना के लिए 100 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है अब बजट मिलने से लोगों को इस रेलवे ट्रैक के संपूर्ण निर्माण की उम्मीद जगी है।