बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें अधिकारीः एडीएम

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पैंडेन्सी शून्य करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रियता के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सपंर्क पोर्टल एवं सीएमआईएस के संबंध में प्राप्त प्रकरणों की नियमित जांच करते हुए परिवादियों को संतोषप्रद जवाब देते हुए निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की मॉनिटरिंग की जाती है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए संपर्क पोर्टल की पैंडेन्सी को अधिकारी शून्य करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में बिजली निगम के अधिकारी से बिजली संबंधी प्रकरणों पर त्वरितता से कार्रवाई करने तथा सूचना मिलने के तुरंत बाद शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीएमएचओ से दवाईयों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों की स्थिति, जांच कार्य, स्लाइड जांच आदि के संबंध में समीक्षा की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल की स्थिति एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। बैठक में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा मानकों के संबंध में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पशु पालन विभाग के अधिकारी से स्क्रब  टाइफस के संबंध में जानकारी लेते हुए गांवों में पशुओं के बाडों में स्प्रे करवाने के निर्देश दिए। पीएम किसान योजना के संबंध में भी जानकारी ली गई।