मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 के बजाय 19 फरवरी को

सवाई माधोपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसमे परिवर्तन कर 19 फरवरी को अंतिम प्रकाशन का निर्णय लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारण ईआरओ नेट पर 4 फरवरी तक करना है। आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम रूप से प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची केवल एक एकीकृत मतदाता होगी। जिसके साथ किसी प्रकार की पूरक सूची संलग्न नही होगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में जोडे गये नाम भाग विशेष की मतदाता सूची के अंतिम क्रमांक के बाद अंकित किये जायेंगे तथा विलोपन एवं संशोधन की सूचियों के अनुसार इसका उल्लेख एकीकृत मतदाता सूची में किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन की पूरक सूचियों का मुद्रण अपने रिकार्ड के लिये ईआरओ नेट के माध्यम से कर सकेंगे किन्तु इनकी प्रतियां राजनैतिक दलों को नही दी जायेगी।