विन्टेज कार रैली को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना

रैली को रवाना करने से पूर्व विन्टेज कारों के बारे में जानकारी प्राप्त करते कलेक्टर एवं कार मालिकों से मुलाकात करते हुए।
विन्टेज कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

पर्यटन को बढावा देने के लिए चार हजार किमी तक दौडेगी विन्टेज कारें
सवाई माधोपुर।
गन सेल्यूट विन्टेज कार रैली एवं प्रतियोगिता डी ऐलिगेंस 2020 के आयोजन के तहत विन्टेज कारो का काफिला सवाई माधोपुर पहुंचा। विन्टेज कार रैली को गुरूवार को सुबह साढे आठ रणथंभौर रोड स्थित होटल ओबेराय से जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया। 21 गन सेल्यूट हैरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट न्यू देहली द्वारा आयोजित विन्टेज कार रैली में 1934 से 1948 तक के मॉडल की 11 कारें शामिल थी। इस कार रैली में रोल्स रॉयल 1939, मोरिस गेराज 1934, जेगुआर 1960, मर्सडीज 1960 सहित अन्य कई नामी विंटेज कारें आकर्षण का केन्द्र रही।
सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने बताया कि विन्टेज कार रैली को गुडगांव से रवाना किया गया था। यह रैली इंकेडिबल इंडिया एवं भारतीय पर्यटन स्थलों को बढावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। रैली में विन्टेज कार से विदेशी नागरिक अपने जोश एवं जज्बे के साथ इंडिया के प्रमुख स्थलों पर पहुंचेगे। यह कार रैली देश में लगभग चार हजार किमी की दूरी तय करेगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने विन्टेज कार रैली के माध्यम से भारत के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार रैली ने न केवल पर्यटन को बढावा मिलेगा, अपितु यहां के पर्यटन स्थलों को भी दुनिया जान सकेगी। उन्होंने कार रैली को रवाना करने से पूर्व सभी विन्टेज कारों को देखकर सराहना की एवं उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विन्टेज कार के मालिकों से मिलकर उनके पैशन की सराहना की।