बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं मुखबिर ईनाम के बारे में दिया संदेश

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में

सवाईमाधोपुर। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर से जनजागरूकता रैली को मुख्य अतिथि मिश्रीलाल गोटेवाला, लक्ष्मीकांत शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता, डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक), डॉ. सुरेश चंद जैन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती प्रियंका शर्मा सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी एवं आशीष गौतम जिला समन्वयक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य बाजार होते हुये महावीर पार्क पर सम्पन्न हुई।
निजी मैरीज गार्डन में विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती श्वेता शर्मा सचिव जिला विधिक प्राधिकरण एवं एडीजे स.मा., मुख्य अतिथि मिश्रीलाल गोटेवाला, लक्ष्मीकांत शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता, डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक), डॉ. के. बी. गुप्ता पीएमओ सामान्य चिकित्सालय, डॉ. सुरेश चंद जैन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम एवं एनयूएचएम, आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी, जिला समन्वयक आशा, हैल्थ मैनेजर यूपीएचसी बजरिया स.मा., आशा, एएनएम, एलएचवी, एएनएम प्रशिक्षणार्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम ने जनसंख्या वृद्धि में सहायक बेटे की तमन्ना के लिए निरन्तर संतान उत्पन्न करने के बारे में बताया। परिवार / समाज में लिंग भेद नहीं करने, बेटियों को भी बेटों के समान अवसर एवं प्रोत्साहन देने पर जोर दिया। कन्या भ्रूण जांच / हत्या या लिंग चयन करने वाले चिकित्सक / एजेंट के बारे में सूचना देने हेतु सरकार द्वारा मुखबीर प्रोत्साहन योजना के तहत 2.50 लाख का ईनाम, 104/108 टोल फ्री नम्बर, व्हाटसअप नम्बर 9799997795 पर देेने के बारे में जानकारी प्रदान की। दोषियों के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के तहत सजा एवं जुर्माने के प्रावधान व कानून के बारे में बताया। साथ ही साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका सम्बल योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया गया।