सरकार पर्यटन स्थल पर विकास कार्य करवाने के बाद उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखेगी- पर्यटन मंत्री

जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में किसी भी पर्यटन स्थल पर विकास कार्य करवाने के पश्चात उसकी समुचित सुरक्षा तथा देखरेख हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जायेंगे। 
सिंह ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में महाराणा प्रताप की समाधी स्थल को विकसित करने के लिए वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर विकास कार्य करवाने के लिए समिति के अध्यक्ष को वांछित कार्यों का तकमीना तैयार कर विभाग को भिजवाने के लिए पत्र लिखा गया है। 
इससे पहले सिंह ने विधायक अमृतलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि महाराणा प्रताप की समाधी स्थल आदि के पर्यटन विकास हेतु वर्ष 2012-2013 में राशि 83.58 लाख रुपये के कार्य कराये गये हैं।
वर्तमान में इस स्थल पर अन्य विकास कराया जाना प्रस्तावित नहीं है। विभाग में बजट उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों हेतु युक्तियुक्त निर्णय लिया जाता है।