कोरोना से 131 मौतें, 4379 संक्रमित

http://badhtikalam.com देशभर में कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मध्य प्रदेश भोपाल में सोमवार को कोरोना से पहली मौत हुई। तीन दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती 52 साल के नरेश खटीक की रविवार रात को दम तोड़ दिया। रविवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, राजस्थान के कोटा में रविवार रात 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें बुखार और निमोनिया की शिकायत के बाद शहर के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई। महाराष्ट्र के नालासोपारा में भी 65 साल के बुजुर्ग की जान चली गई। देश में अब तक कोरोना से 131 लोगों की जान जा चुकी है।
गौरतलब है कि 52 दिन में 403 मामले सामने आए थे और 7 मौतें हुई थी। लेकिन 15 दिन में 3976 मामले सामने आए और 123 की मौत हो गई।
आपको बतादें कि जो भी कोरोना से जंग जीतकर लौट रहा है अपने आप में बहुत भाग्यशाली है। अस्पताल में बीता वक्त जिंदगी का सबसे खराब और डरावना वक्त होता है। कोरोना की जंग जीतकर लौटे लोगों का खास तौर पर युवाओं से कहना है कि इसे मजाक मत समझिए, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो। कोरोना जब मारता है, तो बहुत तेजी से और जोर से मारता है। कृपया दूरी बनाए रखें।