राजस्थान:जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर जारी, सीकर के श्रीमाधोपुर में 2 इंच पानी बरसा

Rajasthan Jaipur rain
Rajasthan Jaipur rain
  • लगातार तीसरे दिन बारिश, 9 स्थानों पर एक इंच से ज्यादा

अरब सागर से आ रही हवाओं और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह बारिश हुई। राजस्थान में लगातार तीन दिन से बारिश का दौर बना हुआ हैं, साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई हैं। बीते 24 घंटे में हुई बारिश की रिपोर्ट देखे तो सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में सबसे अधिक 50 मिमी (2 इंच) पानी बरसा हैं।

इससे पहले सोमवार को भी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश के साथ चली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी होने से प्रदेश के अन्य शहरों में सर्दी से लोगों को राहत मिली। बीती रात पाली, आबू को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर चला गया। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज भी सुबह हल्के बादल छाये रहे और हवा चली। सुबह करीब 11 बजे से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई।

Read Also: Bharatpur:हत्या के आरोपियों को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस को घेरकर की मारपीट

यहां हुई एक इंच या उससे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो बीते 24 घंटे में 9 स्थानों पर 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसमें सीकर 31 मिमी, नीमकाथाना 44, जयपुर के सांभर में 47, कोटपूतली 35, अजमेर 27, पुष्कर 45, पिलानी (झुंझुनूं ) 39 और चूरू के सादुलपुर में 24 मिमी बारिश हुई।

अब आगे क्या ?
मौसम विभाग ने प्रदेश के अजमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में 6 से 8 जनवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

शहरन्यूनतमअधिकतम
अजमेर1522.6
भीलवाड़ा15.224.1
वनस्थली (टोंक)1522.8
अलवर10.222.4
जयपुर15.122.4
पिलानी (झुंझुनूं)14.120
सीकर1424
कोटा15.323.6
सवाई माधोपुर10.322
बूंदी1522.4
चित्तौड़गढ़15.724.5
उदयपुर13.623.6
बाड़मेर13.524.6
पाली8.623.2
जैसलमेर12.219.7
जोधपुर15.626.1
माउंट आबू2.418
बीकानेर13.421.6
चूरू14.519.4
गंगानगर11.318.5

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel