Bharatpur:हत्या के आरोपियों को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस को घेरकर की मारपीट

Attack On the Police
Attack On the Police

हरियाणा के बिझोर गांव में हत्या कर भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के मूग्सका गांव में रह रहे आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुंहाना थाने की पुलिस की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उनके कब्जे में आए आरोपी को भी ग्रामीण छुड़ाकर ले गए। वही हमले में हरियाणा पुलिस के चार जवान घायल हो गए। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने पहाड़ी थाने में हमला करने और राज्य कार्य मे बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है। घटना सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात की है।

पहाड़ी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा के थाना बिझोर के शमशाबाद खुर्द के वर्तमान सरपंच आमीन खां और इस्माइल के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसको लेकर गत 24 जुलाई को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हो गई। जिसमें वर्तमान सरपंच के भाई फतेह मोहम्मद की मौत हो गई। जिसको लेकर सरपंच आमीन द्वारा पुलिस थाना बिझोर में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी पक्ष के लोग गांव को छोड़कर राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के मूग्सका गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहे थे।

हत्या के आरोपियों को छुड़ा ले गए ग्रामीण

Read Also: Unique Brain Training for Dogs Unlocking Your Dog’s Natural Intelligence

मामले में पुन्हाना थाना प्रभारी तरुण दहिया के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा पहाड़ी थाना क्षेत्र के मुगस्का गांव में दबिश दी गई। जिसमें हरियाणा पुलिस द्वारा इस्माइल, यूसुफ को पकड़ लिया। इस दौरान इस्माइल द्वारा शोर करने पर गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। इसके साथ ही लाठी डंडों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। वही, ग्रामीणों द्वारा पथराव कर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा

ग्रामीणों से घिर जाने पर हरियाणा पुलिस ने भरतपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचित किया। सूचना मिलने पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद हरियाणा पुलिस के जवानों को पहाड़ी थाने पर लेकर आई। हरियाणा पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel