बजरी खनन के दौरान खदान ढहने से 2 की मौत

दौसा। जिले के बांदीकुई के पास ढिगारिया भीम गांव में सोमवार सुबह 6 बजे बजरी ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। यहां अवैध बजरी खनन का काम चल रहा था। जहां अचानक बजरी की खदान ढहने से मौके पर मौजूद दो लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद परिजन खदान से शव निकालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों मृतकों के नाम बाबूलाल मीणा और हरकेश प्रजापत बताया जा रहा है। जिसमें से बाबूलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं, हरकेश के परिजन मौके पर शव रख प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके साथ 25 लाख मुआवजे की मांग की जा रही है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बाबूलाल साथ खड़े रामजीलाल से उसके खेत में अवैध खनन के लिए बात कर रहा था। इस दौरान हरकेश प्रजापत भी मौके पर पहुंचा। उसने बाबूलाल से अपने खेत में अवैध खनन करने से मना किया। दोनों के बीच बात चल ही रही थी कि बजरी खदान ढह गई। जिसमें बाबूलाल और हरकेश दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां खेतों में करीब 5 साल से अवैध तरीके से बजरी खनन चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।