कुहू स्कूल के सुपर 40 बैच में लिया 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश, 10 सीटे शेष

गंगापुर सिटी. जिला मुख्यालय की नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए नीट की तैयारी के लिए सुपर 40 बैच बनाया है।

एकेडमी हैड अमित कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर बढ़ते हुए कॉम्पिटिशन एवं योग्यता को देखते हुए सुपर 40 बैच बनाया गया है। जिसमें जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10 में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे विद्यार्थी इस बैच में बिल्कुल फ्री में एडमिशन लेकर डॉक्टर बनने की तैयारी कर सकते हैं । अमित शर्मा ने बताया कि सुपर 40 बैच में अभी तक 15 दिनों में 30 एडमिशन हो चुके हैं सिर्फ 10 सीटे शेष हैं । प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी एवं NEET 2025 में 650 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को एकेडमी की ओर से 51000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।

साथ ही बताया कि जो भी विद्यार्थी टार्गेट बैच की तैयारी कर रहे है वे विद्यालय की टेस्ट सीरीज भी जॉइन कर सकते है या फिर विद्यालय के टारगेट बैच में भी प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकते है। अन्य जानकारी के लिए निम्न नंबर 9216607147 पर सम्पर्क कर सकते है।