‘रोजगार महाकुंभ 2025’ में 50,000 नौकरी के अवसर, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहा ‘रोजगार महाकुंभ 2025’ युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आ रहा है। इस महाकुंभ में विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी, जहां करीब 50,000 से अधिक नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और इसका आयोजन राज्य के प्रमुख शहरों में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।

‘रोजगार महाकुंभ 2025’ में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और रिटेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। नौकरी के लिए इंटरव्यू ऑन द स्पॉट लिए जाएंगे और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वहीं प्रदान किया जाएगा।

राज्य सरकार का कहना है कि इस रोजगार मेले से न केवल बेरोजगार युवाओं को अवसर मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। सरकार ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं और कार्यक्रम में समय पर पहुंचे।