इन नंबरों पर दे सकते है सूचना
सवाई माधोपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थ से स्वास्थ्य को गम्भीर खतरा है। इससे कैंसर समेत कई गम्भीर बीमारियॉं हो सकती है। राज्य सरकार के ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध अभियान’’ से जुडकर आप ऐसे समाजकंटकों को सजा दिलवाने के साथ ही 51 हजार रूपये का पुरूस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं।
मावा, दूध, पनीर, मिठाई, खाद्य तेल, मसाले, बेसन सहित किसी भी खाद्य सामग्री में मिलावट हो या घटिया मानक की हो या बासी हो यानि पैकिंग पर लिखित एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, आप अपने मोबाइल से उस दुकान, फैक्ट्री या गोदाम के बारे में सूचना दें। यदि प्रकरण बडा है तो आपको 51 हजार रूपये का ईनाम मिलेगा। सूचना देनें वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इन नम्बरों पर दें सूचना:- मिलावटखोरों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोबाइल नंबर 9610723623, सीएमएचओ मोबाइल नंबर 9413816231, जिला रसद अधिकारी मोबाइल नंबर 8890376407 पर वाट्सएप, मैसेज या कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम को भी सूचना दी जा सकती है। सवाई माधोपुर एसडीएम 9783257320, गंगापुर एसडीएम 9413969141, वजीरपुर एसडीएम 8285053671, बौंली एसडीएम 9602022816, बामनवास एसडीएम 9828961850, खण्डार एसडीएम 9662489921, मलारना डूंगर एसडीएम 9414735496, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम 9599310081 पर भी सूचना दी जा सकती है।