खबरें… जो आपको जानना जरुरी है

डॉ. अनुज का हुआ सम्मान, राजस्थान निजी कॉलेज संघ के जिलाध्यक्ष बने डॉ. अनुज शर्मा
गंगापुर सिटी।
स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा को राजस्थान निजी कॉलेज संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्थ रिसोर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन मित्र मण्डल की ओर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि गंगापुर सिटी एजुकेशन जोन बने इस विषय पर लोग सोचते नहीं, क्योंकि इसके परिणाम लेट आते हैं लेकिन मजबूत बुनियाद होती है। मजबूत बुनियाद समाज को ताकत देने का काम करती है। तात्कालिक रूप से हमें ऐसा लगता है, हमें इन चीजों का फल नहीं मिलेगा, कोई मायने नहीं रखता लेकिन आप लोग हमें गंगापुर का विकास के लिए क्योंकि यहां पर ज्यादा शिक्षा विभाग के लोग जुड़े हैं।
अनुज शर्मा ने बताया कि हम मन से अच्छे भाव से गंगापुर को शिक्षा जगत में नया प्लेटफार्म दे जब से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन गंगापुर में हुआ है तब से स्कूल शिक्षा परिवार को प्लेटफार्म माने जाने जाना लगा है।
कार्यक्रम के संयोजक शिवरत्न गुप्ता (वीरु) ने डॉ. अनुज शर्मा के शिक्षा जगत का भीष्म पिता बताया है। ये हंसमुख स्वभाव वह मिलनसार हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश सिंघल पत्रकार व मदन गोपाल रावत ने किया।
डॉ. अनुज शर्मा के सम्मान समारोह में इंजी. उमेश शर्मा, डॉ. विजेंद्र गुर्जर, हेमंत शर्मा, बी. एस. केलम, डॉ. महेंद्र मीणा, ओमप्रकाश धर्मकांटा, रीना पल्लीवाल, डॉक्टर सरिता बंसल, महेंद्र शर्मा आदि ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शर्मा सभी को साथ लेकर चलते हैं। सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा परिवार के प्रवक्ता गोविंद पाराशर, हेमंत अग्रवाल सीए, कैलाश मंगलम्, अनीता शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, मदन गोपाल रावत, मनोज बंसल, अवधेश जैमिनी, महेंद्र जैन, चेतन अग्रवाल, देवेंद्र भवसर, राजेंद्र छीपा, दीनदयाल गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, गुरुकुल से त्रिपाठी सर, हनुमान मुक्त, अशोक शर्मा, पवन गुप्ता, राजीव पल्लीवाल, राजेश गुप्ता, राधेश्याम विजयवर्गीय, सूरज गर्ग, राजेश फैंसी आदि गंगापुर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अनुदान के लिए एनजीओ पोर्टल पर कर सकते है आवेदन
सवाई माधोपुर।
केन्द्रीय जनजाति मंत्रालय ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों को अनुदान देने के लिये एक योजना शुरू की है।
चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिये 110 करोड रूपये आवंटित किये गये हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण में लगी एनजीओ इस अनुदान की पात्र हैं। इसके लिये मंत्रालय ने दहवहतंदजेउवजंण्हवअण्पद पोर्टल बनाया है। पात्र संस्थायें इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की मॉनिटरिंग करने के लिये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार को प्रथम स्तरीय जॉंच अधिकारी नियुक्त किया है।

मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट अनिवार्य
सवाई माधोपुर।
मिठाई के डिब्बे पर उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट नहीं लिखवाने पर सम्बंन्धित मिठाई विक्रेता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 में कार्रवाई की जायेगी।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि यह प्रावधान गत 1 अक्टूबर से देशभर में लागू हो गया है।

संभागीय आयुक्त का दौरा निरस्त
सवाई माधोपुर।
भरतपुर संभागीय आयुक्त पी सी बेरवाल का 28 एवं 29 अक्टूबर को जिले का प्रस्तावित दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।
 अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार संभागीय आयुक्त  28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बौंली उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई करते । उनका 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जनसुनवाई करने का भी कार्यक्रम था।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
सवाई माधोपुर।
राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी एडीएम एवं प्रभारी अधिकारी राजस्व भवानी सिंह पंवार ने दी।