प्रोपर्टी को लेकर परिवार के ही 6 लोगों की कर दी हत्या

हत्यारे ने स्वयं को कर दिया पुलिस के हवाले
लखनऊ।
जहां एक ओर देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है, वहीं लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी के बंथरा इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के 6 लोगों का बेरहमी से मर्डर कर दिया। सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद युवक ने स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पूछताछ जारी कर दी है।
आरोपी की पहचान अजय सिंह नाम के शख्स के रूप में हुई है। वारदात के बाद लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडेय मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घटना लखनऊ-उन्नाव जिले की सीमा के नजदीक की है। आरोपी ने सबसे पहले अपने पिता की उन्नाव जिले के लखनऊ से सटे इलाके में हत्या की। इसके बाद उसने लखनऊ के बंथरा में अपनी मां, भाई, भाई की पत्नी और उसके दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी अजय सिंह ने स्वयं ही थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पांडेय ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई, कारणों का पता चलाया जा रहा है।
प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने को लेकर चल रहा था विवाद
बंथरा गुदौली गांव में किसान अमर सिंह अपने परिवारजनों के साथ रहते थे। उन्होंने करीब 20 साल पहले बड़े बेटे अजय सिंह को परिवार से अलग कर दिया था। अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी, एक अन्य बेटा अरुण, बहू रामसखी, पोते सौरभ व पोती सारिका के साथ रहते थे। कई दिनों से पिता-पुत्र में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दिन में भी प्रॉपर्टी को लेकर आरोपित अजय का झगड़ा पिता अमर सिंह और भाई अरुण से हुआ था। आरोपी बेची गई प्रॉपर्टी से मिले रुपयों में भी हिस्सा मांग रहा था।
भाई के परिवार को ही मार डाला
पुलिस कमिश्नर के अनुसार गुुरुवार शाम में अमर सिंह उन्नाव बॉर्डर पर मौजूद अपने खेत में काम कर रहे थे। आरोपी अजय और उसका बेटा अवनीश उर्फ अंकित खेत में अमर सिंह के पास पहुंचे। वहां बांके से हमला करके उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खेत से काम करके लौट रहे अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजे सौरभ और भतीजी सारिका को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी घर पहुंचा। वहां झाड़ू लगा रही मां रामदुलारी की भी हत्या कर दी।