अब तक कुल 622 केस और 12 मौतें: 25 राज्यों में पहुंचा संक्रमण

http://badhtikalam.com देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बुधवार को देश में 86 नए मामले सामने आए।राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बुधवार को 622 हो गई, वहीं अब तक 12 लोगों की जान चली गई है। बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और शाम को मध्यप्रदेश के उज्जैन की 65 साल की महिला की मौत हो गई। बुधवार को संक्रमण के 86 मामले बढ़े। मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा पादरी पॉजिटिव मिला। यह मिजोरम में संक्रमण का पहला और पूर्वोत्तर का दूसरा मामला है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण देश के 25 राज्यों तक पहुंच गया है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में एक संक्रमित के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद, वहां 12 से 18 मार्च के बीच पहुंचे लोगों को 15 दिन के होम क्वारैंटन की सलाह दी गई है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने कोरोना की वजह से 2021 की जनगणना का पहला चरण स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अपडेशन भी फिलहाल टाल दिया गया है।