
गंगापुर सिटी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर 72वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह सवा दस बजे ध्वजारोहण कर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकेश मीना उपस्थित रहेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात, अग्रिम संगठन एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
फव्वारा चौक पर होगा ध्वजारोहण
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी फव्वारा चौक पर सुबह साढ़े आठ बजे झंडारोहण किया जाएगा।
भाजपा शहर मंडल महामंत्री गोपाल धामोनिया ने बताया कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान गंगापुर सिटी नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता, उपसभापति वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास ने शहर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US