उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे झंडारोहण
सवाई माधोपुर। गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार को हर्षाेल्लास, उमंग व भव्य आकर्षण के साथ कोरोना गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल की पालना के साथ मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।
जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा प्रातः 9ः05 बजे झंडारोहण करेंगे। इस दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा तथा मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया जायेगा। शहीद वीरांगनाओं को सम्मान, योग आसन प्रदर्शन/ महिला कार्मिकों द्वारा आत्मरक्षा का डेमो प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता, सामाजिक संदेशों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां निकाली जायेंगी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार प्रतिभाओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण नहीं होगा। कार्यक्रम में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
कार्यालयों में आठ बजे, कलेक्टर निवास पर सवा आठ बजे एवं कलेक्ट्रेट परं साढे़ 8 बजे ध्वजारोहण:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण करेंगे। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयों में तथा सवा आठ बजे कलेक्टर निवास पर झंडारोहण किया जायेगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US