26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैक्टर मार्च को दी हरी झंडी, तैयारी हुई तेज

दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति दे दी है। दिल्ली पुलिस ने 5 हजार ट्रैक्टर की अनुमति दे दी है। किसानों ने मार्च निकालने के लिए 25 हजार ट्रैक्टर का इंतजाम किया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को 12 बजे से 5 बजे तक का वक्त दिया है लेकिन कसान किासन 10 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालने की जिद्द कर रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर मार्च में 3 हजार वॉलिंयर्स तैनात होंगे। हर रूट पर दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जावनों ने मोर्चा संभाला है। 1950 के बाद से हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर परेड निकाली जाती है लेकिन इस बार नए कृषि कानूनों के विरोध को लेकर किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर इस बार की परेड को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं।गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को लेकर सिंघु और टीकरी बोर्डर पर तैयारियां हो रही है। पंजाब और हरियाणा से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं।

किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में 1 लाख ट्रैक्टर पहुंच जाएंगे। रविवार रात को सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने टीकरी बोर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क से बैरिकेडिंग हटा दी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तय रूट का मोर्चा संभाल लिया है। किसानों ने ट्रैक्टर रैली में किसी भी दल के नेताओं को शामिल नहीं होने की नसीहत दी है।