ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ बैठक जारी, जानिए क्या है किसानों की तैयारी?

कृषि कानूनो के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। 22 जनवरी को 11वें दौर की वार्ता के बाद भी केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की जान जा चुकी है। अब किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में है। अभी तक ट्रैक्टर मार्च के लिए दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं मिल सकी है।

पुलिस और किसान नेताओं के बीच आज फिर से गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड को लेकर बैठक हो रही है। सवाल है कि क्या आज 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल पाएंगे। पंजाब के जालंधर और पटियाला से कई समर्थक ट्रैक्टर लेकर राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसान संगठनों के नेताओं का दावा है कि परेड में एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे। 23 जनवरी को किासन ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी करेंगे।
ट्रैक्टर मार्च में टकराव के हालात को देखते हुए किसानों ने ट्रैक्रों को फाइबर शीट से कवर किया है ताकि आंसू गैस और वाटर कैनन से बचा जा सके। बैरिकेड तोड़ने के लिए ट्रैक्टरों के अगले हिस्सों को भारी लोहे से कवर किया गया है। ताकि ट्रैक्टरों को कोई नुकसान नहीं हो सके। पिछले कुछ दिनों में पांच हजार ट्रैक्टर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US