1392 सैंपल की हुई जांच, 325 पॉजिटिव आए

FILE PHOTO

अच्छी एवं राहत की बात यह है कि पॉजिटिव ढाई गुने से अधिक 852 रिकवर भी हुए
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के प्रयासों से जिला अस्पताल की कोविड जांच लेब में तीन जांच मशीनें संचालित है। लाइसिस की अतिरिक्त मशीन भी स्थापित की गई है। इस प्रकार कोविड सेंपल की जांच की पैंडेन्सी शून्य कर दी गई है। शुक्रवार को जिले की लेब में 1392 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 325 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में सवाई माधोपुर 122, गंगापुर में 75, बौंली में 75, खंडार में 29 एवं बामनवास क्षेत्र में 24 थे। पॉजिटिव की दर 23.35 प्रतिशत रही। अच्छी एवं राहत भरी बात यह रही कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए केसों से ढाई गुने से अधिक 852 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर रिकवरी दर्ज की। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2391 है। जिले में शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से दो डेथ भी दर्ज की गई।