ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा

जयपुर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जिले में 29 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। 
मंत्री जूली ने फसल खराबे का जायजा लेकर उपखण्ड अधिकारी अलवर, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों की फसलों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शनिवार को ही ओलावृष्टि के दौरान निर्देश दे दिये थे। सरकार नियमानुसार किसानों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ सरकार खड़ी है।  उन्होंने ग्राम जटियाणा, कुडूकी, कस्बा डेहरा, टोडियार, नंगली मुंशी, रूंधमांच एवं रूंधनिदानी का भी दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया।