ACCIDENT: दो बाइकों की भिडंत, बाइक सवार गर्भवती की रोडवेज का टायर चढ़ने से मौत

ACCIDENT: कोटा। कहते हैं मौत कैसे होगी किसी को नहीं पता। ऐसा ही कुछ ऐसा हुआ जब दो बाइकों की भिडंत में 10 साल की पुत्री के साथ बाइक सवार गर्भवती की रोडवेज बस टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मामला कुन्हाड़ी का है।

ACCIDENT
सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद ने बताया कि बारां के तुलसा गांव निवासी मुकेश अपनी 2 माह की गर्भवती पत्नी गोना (40) तथा पुत्री प्रिया के साथ बाइक द्वारा सकतपुरा से लैंडमार्क सिटी की ओर जा रहा था। सोमवार शाम करीब 6:45 बजे नेवाजी पैलेस के सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।

ACCIDENT

पति मुकेश के अनुसार टक्कर लगने से गोना उछलकर गिर गई और इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही रोडवेज के पहिए तले कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह स्वयं और प्रिया घायल हो गए। हादसा सीसीटीवी में भी कैप्चर हुआ है।

BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BSF
हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।