Accident:जोधपुर में परीक्षा देने जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकराई

Accident

हड़बड़ी में किस तरह गड़बड़ होती है इसका नजारा गुरुवार सुबह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में देखने को मिला। हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर बारह के मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर एक कार डिवाइडर पर चढ़ बिजली के पोल से जा टकराई। कार में सवार चार युवकों के कोई चोट नहीं लगी। कोई परीक्षा देने जा रहे ये युवक बेहद जल्दबाजी में थे। हादसे के पश्चात एक युवक फोन कर अपने पिता से कहने लगा अरे, पापा हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया। चिंता की कोई बात नहीं किसी को चोट नहीं लगी आप जल्दी से आ जाओ, हमारे एक्जाम का लेट हो जाएगा।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में आज सुबह सेक्टर बारह के घुमावदार मोड़ पर तेज रफ्तार के साथ जा रही एक कार अनियंत्रित हो गई। चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पर लगे दो ट्री गार्ड को उड़ाते हुए एक पोल से जा टकराई। तेज रफ्तार के साथ पोल से टकराई कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के टकराते ही इसमें से चार-पांच युवक तेजी से बाहर निकले। सभी ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी।

Read Also: 3 लाख रूपए की घूस लेते सीओ ग्रामीण सपात खान गिरफ्तार, छत से कूद पड़ोसी के घर में जा छिपे

इस बीच उन्हें परीक्षा में लेट होने की चिंता सताने लगी। एक युवक ने तुंरत अपने पिता को फोन कर सूचना दी कि वे दूसरी कार लेकर पहुंचे ताकि परीक्षा में विलम्ब न हो जाए। थोड़ी देर में एक व्यक्ति कार लेकर पहुंचा और सभी युवकों को उसमें बैठा परीक्षा केन्द्र पहुंचाने निकल गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटवाया।