शाबाश आदित्य: गंगापुर के आदित्य ने द सिंधिया स्कूल किया टॉप

राजस्थान का किया नाम रोशन, आगे की पढ़ाई करेंगे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में

गंगापुर सिटी। ग्वालियर स्थित द सिंधिया स्कूल फोर्ट की 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गंगापुर सिटी के आदित्य पाराशर ने पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। आदित्य की इस उपलब्धि पर आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में इसका चयन हुआ है। इतना ही नहीं लंदन के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हाउस ने आईएसएच स्कॉलरशिप देते हुए कॉलेज की फीस, रहना-खाना फ्री तथा 300 डॉलर प्रतिमाह देने के लिए आश्वस्त किया है।
आपको बता दें कि आदित्य ने कक्षा 8 से ही द सिंधिया स्कूल फोर्ट में एडमिशन ले लिया था। इस स्कूल में आदित्य प्रतिवर्ष टॉपर रहा। इसी स्कूल मेंं आदित्य ने एक साल के लिए सीनियर स्कूल प्रीफेक्ट के पद पर कार्य किया। सिंधिया स्कूल के ऑनर ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष रह चुकी व पदम श्री अवार्ड से सम्मानित लीला सैमसन से भी छात्र आदित्य सम्मानित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि आदित्य पाराशर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य कर चुके डॉ. राधेश्याम पाराशर के पौत्र तथा सिद्धार्थ पाराशर के पुत्र हैं।