उपखंड अधिकारी ने बजरिया क्षेत्र का किया दौरा, मास्क नहीं पहने होने पर 20 जनों के काटे चालान
सवाई माधोपुर। कोरोना प्रसार को रोकने के लिये घर से निकलते समय मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य है। प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बावजूद कुछ लोग समझने को तैयार नहीं है और खुद के साथ ही दूसरों का स्वास्थ्य खतरे में डाल रहे हैं। प्रशासन ने अब ऐसे लोगों के साथ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ ने गुरूवार को बजरिया क्षेत्र में निरीक्षण कर ऐसे 20 लोगों के चालान कटवाये जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। समाचार लिखने तक अभियान जारी था।
इन सभी पर 200-200 रूपये का जुर्माना कर हिदायत दी गई। एसडीएम में दुकानदारों को भी पाबंद किया कि बिना मास्क वालों को किसी भी हालत में सामान न बेचें। एसडीएम रघुनाथ ने बताया कि जनजागरूकता के साथ ही जुर्माना लगाने का अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।