अभिभाषक संघ: खेलकूद महोत्सव का शुभारम्भ

गंगापुर सिटी। अधिवक्ता खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते न्यायिक अधिकारी।

शतरंज सहित कैरम में न्यायिक अधिकारियों ने जीते मैच
गंगापुर सिटी।
अभिभाषक संघ के द्वारा आयोजित अधिवक्ता खेलकूद महोत्सव 2020 का आगाज न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट पलाश मीना ओर सुमन मीना, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे भी रहे।
अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी सीताराम गर्ग एडवोकेट ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट पलाश मीना ने फ्रेंडली शतरंज मैच में शानदार विजय प्राप्त की। उन्होंने सीनियर अधिवक्ता ओमप्रकाश पारीक को हराया, बाद में न्यायिक अधिकारियों ने केरम मैच भी खेला। न्यायिक अधिकारी अनिता चौधरी और न्यायिक अधिकारी सुमन मीना का एडवोकेट प्रतिभा सोनी, अनिता मीना ओर नीलम शर्मा ने ओर न्यायिक मजिस्ट्रेट पलाश मीना का वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा, रामदयाल त्रिवेदी और ओमप्रकाश पारीक, अजीम खान, गोपाल लाल शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा ने और बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे का एडवोकेट समीर खान, हिमांशु शर्मा, सैफ कलाम, फारूक खान एडवोकेट ने माला पहनाकर स्वागत किया।
शतरंज में रवि कुमार शर्मा और ओमप्रकाश पारीक सेमीफाइनल में पहुंचे। क्र्वाटर फाइनल में अनिल कुमार दुबे, फारूक खान, विकास कुलश्रेष्ठ, संदीप त्रिवेदी पहुंचे। क्वार्टर फाइनल में अनिल कुमार दुबे ओर फारुख खान व विकास कुलश्रेष्ठ और संदीप त्रिवेदी के मध्य मैच होगा। केरम सिंगल में मोहसिन खान, कुश मंगल, हेमेंद्र शर्मा, अजय सिंह राजावत, दिनेश चंद शर्मा, रामू माली, भगवंत राय सत्संगी, कमेलश वैष्णव, समीर खान, गिर्राज प्रसाद सोनी, विवेक पाठक, मनीष अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, ललित वर्मा विजय हुए। केरम डबल में रामभरोसी जोशी और कृष्ण कुमार उपाध्याय, संतोष वर्मा और मीत शर्मा, अजय सिंह राजावत ओर नीलम शर्मा, मोहसिन खान और अनिल कुमार दुबे, राजेन्द्र शर्मा और गिर्राज प्रसाद सोनी, ललित वर्मा और कमलेश वैष्णव, संदीप त्रिवेदी ओर हेमेंद्र शर्मा की जोडी जीत कर अगले राउंड में प्रवेश कर गई। प्रतियोगिता में कुल 160 अधिवक्ता भाग ले रहे हैं।