अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में अन्तिम वर्ष की छात्राओं का हुआ विदाई समारोह

गंगापुर सिटी। मिस फेयरवेेल का खिताब देते दिव्या खटाना को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती छात्राएं।

दिव्या खटाना बनी मिस फेयरवेल
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में बी.ए, बी.एस.सी. अन्तिम वर्ष की छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र ंिसहं गुर्जर ने बताया कि अन्तिम वर्ष की छात्राओं को विदाई समारोह के मौके पर संस्थान महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता (मंगलम्) ने कहा कि छात्राओं को अपनी पहचान बनाने के लिए अच्छी चीजे सीखना जरूरी है तथा सामाजिक सरोकार से जुडऩा आवश्यक है।
महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट एवं शिक्षा समिति सदस्य दिनेश सिहंल (पत्रकार) ने कहा कि छात्राओं को परीक्षा तैयारी के लिए अभी से ही कडी मेहनत करनी होगी जिससे छात्राएं अपना नाम रोशन कर सके तथा छात्राओं को कैरियर के लिए विभिन्न कोर्स से अवगत कराया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां थी, जिसमें अंजली गुप्ता भीगी भीगी रातों में…, सलोनी दीक्षित साकी साकी.., नेहा शर्मा लेजा लेजा.., दीक्षा वैष्णव तागडी…, विधि शर्मा धीमे-धीमे समरीन गु्रप, अंजली एण्ड अंशिका गु्रप, अनुप्रेक्षा आदि छात्राओं द्वारा राजस्थानी व हरियाणवी गाने पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा अन्तिम वर्ष की छात्राओं से आकर्षक प्रश्नों द्वारा साक्षात्कार किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा अपने भविष्य निर्माण के लिए योजना, महाविद्यालय द्वारा दी गई शिक्षा व्यवस्था अपनी हॉबी, जूनियर छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में अन्तिम वर्ष की छात्राओं से कैट वॉक व सामान्यज्ञान के प्रश्नों द्वारा मिस फेयर वेल दिव्या खटाना, स्टूडेण्ट ऑफ द ईयर छवी नाटानी, परफार्म ऑफ द डे विशाखा शर्मा को चुना गया।
संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा) ने छात्राओं से महाविद्यालय की प्रगति के लिए सुझाव मांगते हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि छात्राओं को अपने अन्दर जीत का जज्बा पैदा करते हुए सकारात्मक सोच के साथ मंजिल हासिल करने के लिए आगे बढऩा चाहिए। जब हमने यह सोच लिया कि हमें यह हासिल करना ही है तो समर्पित भाव से हतास न होकर जागरूकता रखते हुए प्राप्त कर लेनी चाहिए। सफलता का रहस्य बताते हुए हमें छोटी से छोटी चीजों की ओर भी ध्यान रखते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्थान उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल गर्ग, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता सहित समस्त स्टॉफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित थी।