जयपुर: राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से सोमवार को यहां राजभवन में राज्य के Agriculture Minister श्री लालचंद कटारिया और सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने मुलाकात की। इन दोनों की राज्यपाल से यह शिष्टाचार भेंट थी।
Read Also: Britain: पीएम जॉनसन ने देश में लगाया पूर्ण लॉकडाउन, बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,
राज्यपाल ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया से राजस्थान में बर्ड फ्लू के बारे में भी जानकारी ली और इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने और एक्शन प्लान बनाए जाने पर जोर दिया। श्री कटारिया ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार स्तर पर समुचित कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में Agriculture Minister एवं पशुपालन विकास के संबंध में किए जा रहे कायोर्ं के बारे में भी जानकारी दी सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने भी राज्यपाल को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel