राज्य भर में कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण 190 Agriculture आदान विक्रेताओं को नोटिस जारी

Agriculture
Agriculture
  • राज्य भर में कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण 190 कृषि आदान विक्रेताओं को नोटिस जारी,24 विक्रेताओं के आदान बेचने पर रोक लगाई

जयपुर: Agriculture विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान नियमों की पालना नहीं करते पाए जाने पर 190 Agriculture आदान विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर 24 कृषि आदान विक्रेताओं के कृषि आदान बेचने पर रोक लगाई गई है। 

आयुक्त, Agriculture विभाग डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य भर में कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों में स्थित आदान विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस अभियान में 284 कृषि आदान निरीक्षकों की ओर से राज्य के सभी जिलों में सुदूर स्थित 540 कृषि आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उर्वरक के 67, बीज के 7 तथा कीटनाशी रसायनों के 44 सहित कुल 118 नमूने लिए गए।

Read Also: Industrial Development- राज्यपाल न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड एवं विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हाल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस देश को समर्पित, राज्यपाल ने दी बधाई

डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान नियमों की पालना नहीं करने अथवा उल्लंघन करने पर 190 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। अनियमितताएं पाए जाने पर भी 24 विक्रेताओं के कृषि आदान विक्रय करने पर रोक लगाई गई है। 

512 फव्वारा-ड्रिप संयंत्रों के निरीक्षणकृषि, आयुक्त ने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारी-कार्मिकों ने सूक्ष्म सिंचाई योजना की थीम पर वृहद स्तर पर फील्ड निरीक्षण किए। इस दौरान 236 फव्वारा एवं 276 ड्रिप संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्रों के परिचालन गुणवत्ता तथा नियमित भौतिक सत्यापन की कार्यवाही संपन्न की गई। इसी प्रकार सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रों के सामग्री आपूर्ति एवं अन्तिम भौतिक सत्यापन किए गए। अधिकारियों ने आपूर्तिकर्ता फर्मों को शीघ्र संयंत्र स्थापना के निर्देश दिए ताकि किसानों को सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रों का लाभ मिल सके।