जोधपुर: बंदी को छुड़ाने के लिए Attack किया, लॉकअप की चाबी छीनने की कोशिश

Attack
Attack

Attack: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में बदमाशों के दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। वे थाने में घुस पुलिसकर्मियों पर हमला कर बंदी को छुड़ाने तक का प्रयास करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के सूरसागर पुलिस थाने में कल देर रात बंदी बनाए गए एक युवक को छुड़ाने के लिए देर रात एक महिला सहित 3 बदमाशों ने Attack बोल दिया। बदमाश अपने साथी को छुड़ा कर ले जाने में विफल रहे। लेकिन वे एक संतरी की टोपी व मोबाइल लेकर भाग निकले। बाद में पूरे शहर की नाकाबंदी करवा कर उन्हें थाने से काफी दूरी पर पकड़ा गया।

बंदी को छुड़ाने के लिए Attack किया

पुलिस के अनुसार, कल शाम सूरसागर निवासी नरेश माली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रात करीब ढाई बजे नरेश का भाई दिनेश अपनी महिला मित्र हरकू व मेघाराम के साथ एक कार में सवार होकर थाने पहुंचा। उस समय थाने में सिर्फ संतरी अर्जुन व राकेश ड्यूटी पर तैनात थे। बाकी स्टाफ गश्त पर था। उन्होंने वहां पहुंचते ही दोनों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी और हवालात की चाबी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान संतरी व बदमाश आपस में गुत्थमगुत्था हो गए।

Read Also: अजा वर्ग के लिए पोस्ट मेट्रिक Scholarship Scheme (छात्रवृत्ति योजना) में 5 गुणा से अधिक की वृद्धि

संतरी अर्जुन व राकेश ने उनका मुकाबला किया और चाबी बदमाशों के हाथ नहीं लगने दी। इस घटनाक्रम में अर्जुन चोटिल हो गया। बाद में दिनेश, मेघाराम व हरकू वहां से अर्जुन का मोबाइल और उसकी टोपी लेकर भाग निकले। थाने में इस तरह से Attack होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। थोड़ी देर में ही पूरे शहर की नाकाबंदी कर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। नागौरी गेट के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया गया। तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now