गंगापुर सिटी। मिर्जापुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर शनिवार को विशाल पौष बडा प्रसादी का आयोजन किया गया। बालाजी के भोग लगाकर सभी को पंगत लगाकर पौष बडा व पुए की प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व सभापति हरिप्रसाद बौहरा, कौशल बौहरा, सीताराम गुर्जर, रामकेश सैनी, अशोक सैनी, विष्णु सैनी, कमलेश, जग्गा लाल, विजेन्द्र लोधा, धर्मराज, ललितेश सैनी, सोनू सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसी प्रकार नई अनाज मण्डी स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल पौष बडे का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे बालाजी के भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने पंगत लगाकर प्रसादी पाई।