भरतपुर। जिले के कामां कस्बे में बैंक लूट का अनाेखा मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे काेसी चाैराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में दाे युवक पूरे स्टाफ और लोगों के सामने कैशियर के केबिन से 6 लाख रुपए ले गए लेकिन किसी को लूट का पता ही नहीं चला। शाम को हिसाब मिलाने पर 6 लाख रुपए कम पड़े तो सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ। इसमें काली शर्ट पहने एक युवक कैशियर के केबिन से रुपए गायब करते हुए दिख रहा है, जबकि दूसरा साथी बाहर निगरानी कर रहा था। शाखा प्रबंधक आरके सिंह की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। देर रात तक युवकों का पता नहीं चला।
लापरवाही; केबिन खुला छोड़कर स्ट्रांग रूम में चला गया था कैशियर
प्रबंधक के अनुसार कैश काउंटर 6 का कर्मचारी संजय यादव किसी काम से स्ट्रांग रुम में चला गया काउंटर सूना देखकर एक युवक कर्मचारी के पीछे के ओर से केबिन में पहुंचा और वहां रखी 2-2 हजार रुपए के नोचों की गड्डियों को एक पॉलिथीन में रखकर ले गया।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam